नई दिल्ली/गाजियाबाद : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे अभिभावकों को जीत की पहली किरण नजर आई है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वो सिर्फ NCERT की किताबों का ही कोर्स बच्चों को पढ़ाएं. यही नहीं, स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि 3 महीने की एडवांस फीस की जगह सिर्फ प्रतिमाह स्कूल फीस ली जाए. साथ ही साथ निजी स्कूलों से बैलेंस शीट भी मांगी गई है. इसके अलावा 2020 सत्र में फीस वृद्धि पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है.
गाजियाबाद: निजी स्कूलों पर एडवांस फीस लेने से रोक, अभिभावक खुश - private schools in Ghaziabad
गाजियाबाद के अभिभावकों ने इस आदेश के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पेरेंट्स एसोसिएशन अपनी इस लड़ाई में समाजसेवी संस्थाओं को भी जोड़ने की कोशिश कर रही है.
Parents happy to ban advance fees on private schools in Ghaziabad
लॉकडाउन की फीस हो माफ
जिला विद्यालय निरीक्षक इस बात को भी देखेंगे कि स्कूलों ने अपने स्टाफ के वेतन का भुगतान किया है या नहीं. इन सभी मांगों को लेकर अभिभावक लगातार लड़ाई लड़ रहे थे. हालांकि अभिभावक अभी भी इस बात की मांग कर रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान की स्कूल फीस पूरी तरह से माफ की जाए.