नई दिल्ली/गाजियाबाद :राजधानी दिल्ली में 1 सितंबर से स्कूलों को खोला जा रहा है. मौजूदा समय में स्कूलों को खोला जाना कितना सही है. इसे लेकर क्रांति अगेंस्ट करप्शन और राइट टू एजुकेशन पेरेंट्स एसोसिएशन ने छात्रों और अभिभावकों के साथ वेबीनार आयोजित कर उनकी राय जानी.
एनजीओ के अध्यक्ष हितेश कौशिक ने बताया कि वेबीनार में छात्रों के टीकाकरण और उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा पर चिंता को लेकर चर्चा हुई. वेबिनार में अभिभावकों ने कहा कि छात्रों के टीकाकरण के बिना स्कूलों को खोलना सही नहीं है. इससे कई छात्र संक्रमित हो सकते हैं. हितेश कौशिक ने स्कूलों के खुलने की जमीनी हकीकत और स्कूलों के खुलने की घोषणा को लेकर अभिभावकों और उनकी प्रतिक्रिया पर प्रकाश डाला. साथ ही वेबीनार में शामिल पैनलिस्ट ने माता-पिता और छात्रों के सवालों का जवाब दिया. वेबीनार में डॉक्टर पैनलिस्ट के तौर पर शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-दिल्ली के अभिभावकों ने कहा-नहीं भेजेंगे स्कूल
ये भी पढ़ें-तीसरी लहर की आशंका के बीच बच्चों को कैसे भेजें स्कूल !