दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सैनिकों के सम्मान में 'परमवीर वंदन' का आयोजन, सुनाये गये वीरता के किस्से - 'Paramveer Vandan Samman prateek'

'परमवीर वंदन' कार्यक्रम में मंच का संचालन नीरज कौशिक ने किया और अध्यक्षता एड. बी. सी. बंसल ने की.  सभी सैनिकों और पूर्व सैनिकों ने मंच से सेना के दौरान अपने अनुभवों और वीरता के किस्सों को कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सुनाए.

सैनिकों का सम्मान

By

Published : Oct 9, 2019, 6:01 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 11:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:विजयदशमी के अवसर पर स्वाभिमान ट्रस्ट ने सैनिकों के सम्मान में रेडियंस ऐकडमी सीकरी कला मोदीनगर में 'परमवीर वंदन' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल निरंजन सिंह मलिक को बुलाया गया.

सैनिकों के सम्मान में मोदीनगर में किया गया 'परमवीर वंदन' का आयोजन

कार्यक्रम में ये अथिति रहे मौजूद
इनके अलावा कई और अथितियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. जिनमें कर्नल डी. के. त्यागी, कर्नल एस. पी. सिहं, कर्नल सुधीर कुमार, अति विशिष्ट अतिथि एड. बी. सी. बंसल, देवेंद्र प्रताप तोमर ,विशिष्ट अतिथि लक्षमण सिंह राठी, बाबा परमेन्द्र आर्य प्रमुख रहे.

सैनिकों ने सुनाए वीरता के किस्से
'परमवीर वंदन' कार्यक्रम में मंच का संचालन नीरज कौशिक ने किया और अध्यक्षता एड. बी. सी. बंसल ने की. सभी सैनिकों और पूर्व सैनिकों ने मंच से सेना के दौरान अपने अनुभवों और वीरता के किस्सों को कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सुनाए.

कार्यक्रम में इलाके की विधायक भी रहीं मौजूद
मोदीनगर क्षेत्र की विधायक डा. मंजू शिवाच भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि सभी नागरिकों को सैनिकों और पूर्व सैनिकों का सम्मान करना चाहिए. क्योंकि देश के नागरिक सेना के सैनिकों की सेवा के कारण ही सुरक्षित है.

सैनिकों और पूर्व सैनिकों को दिया गया सम्मान
सेना से सेवानिवृत्त उप थलसेना अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल निरंजन सिंह मलिक को विधायक डा. मंजू शिवाच ने 'परमवीर वंदन सम्मान प्रतीक' से सम्मानित किया. इस दौरान रेडियंस ऐकडमी की प्रधानाचार्य शालिनी शर्मा और चौधरी अंजली आर्या भी मौजूद रहीं. सम्मानित होकर पूर्व जनरल ने मंच पर मौजूद लोगों को आशीर्वाद दिया.

मोदीनगर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए काम करने वाली 'पहल संस्था' ने पूर्व सैनिक बाबा परमेन्द्र आर्य को 'परमवीर वंदन सम्मान प्रतीक' से सम्मानित किया. कार्यक्रम के समापन के बाद सभी लोगों ने एक साथ बैठकर सहभोज भी ग्रहण किया.

Last Updated : Oct 9, 2019, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details