नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पेपर मिल में भीषण आग लग गयी. दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पेपर मिल फैक्ट्री में लगी आग ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से लगी आग
साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में शिवम उद्योग के नाम से पेपर मिल फैक्ट्री है. मंगलवार सुबह अचानक फैक्ट्री के एक हिस्से में आग लग गयी. वहां पेपर के रील व ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते आग तेजी से फैली और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. आग की भीषणता को देख नोएडा और टाटा स्टील से भी गाड़ियां मंगाई गईं. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया.
मौके पर पहुंचे चीफ फायर अफसर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आग काफी भीषण थी. दमकल विभाग की 10 से ज़्यादा गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि, आग किस कारण लगी और कितना नुकसान हुआ है यह जांच के बाद ही पता चलेगा.