दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बदली लोनी के स्वास्थ्य विभाग की तस्वीरः पं ललित शर्मा - मानसिक स्वास्थ्य दिवस

लोनी में विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का उद्घटान किया. जहां उन्होंने कहा कि विधायक नंद किशोर गुर्जर ने लोनी के स्वास्थ्य विभाग की तस्वीर बदल दी है.

Pandit Lalit Sharma inaugurated mental health awareness camp in loni
मानसिक स्वास्थ्य दिवस

By

Published : Oct 11, 2020, 12:05 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोनी में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का उद्घटान किया गया. इस दौरान शिविर में मरीजों का निःशुल्क परीक्षण, उपचार, दवाओं का वितरण, मरीजों की काउंसलिंग, मानसिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण, जन सामान्य को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही पीड़ितों को पोष्टिक आहार का वितरण भी किया गया.

वहीं पं. ललित शर्मा ने कहा मौजूदा समय में लोग मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते, जिसका दुष्प्रभाव जानलेवा तक होता है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लगाए गए शिविरों से समाज में जागरूकता आएगी.

विधायक की तारीफ की

उन्होंने कहा कि आज लोनी में स्वास्थ्य विभाग में पिछले 3 सालों में अभूतपूर्व सुधार आया है. स्वास्थ्य केंद्र का विस्तार का कार्य विधायक नंद किशोर गुर्जर के अथक प्रयासों से चल रहा है. आने वाले समय में यह 100 बेड का होगा और बरसात में जलभराव की समस्या भी समाप्त हो जाएगी.

डॉक्टर राजेश तेवतिया ने लोगों को किया जागरूक

वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर राजेश तेवतिया ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि नींद न आना या देरी से आना, चिंता, घबराहट, तनाव रहना, काम में मन न लगना, आत्महत्या का विचार आना, याददाश्त कमी आदि के लक्षण मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों के लक्षण है, जो नियमित उपचार से ठीक हो सकते हैं.

वहीं गंभीर मानसिक विकारों में सिजोफ्रेनिया, हिस्टीरिया, पैनिक डिस ऑर्डर, फोबिया, ऑर्गेनिक साइकोसिस, मिर्गी, मेनिया और गहन अवसाद से लोग पीड़ित हैं. इन पर निरंतर इलाज और नियमित ध्यान देने की आवश्यकता होती है.

इस दौरान मनोचिकित्सक डॉ. साकेत तिवारी, चंदा यादव, मनोसमाजिक कार्यकर्ता सोमदेव माझी, राकेंदर सिंह, आकाश त्यागी, पंडित सचिन शर्मा प्रदेश अध्यक्ष किसान यूनियन, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राजेश तेवतीया, डॉ. नीरज अग्रवाल, डॉ. रवि, डॉ. धर्म राज आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details