नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में चार चरणों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जनपद गाजियाबाद में वोट डाली गई थी, जहां मुरादनगर ब्लॉक के जलालपुर रघुनाथपुर पंचायत सदस्य, वार्ड नंबर 50 से प्रत्याशी रही सीमा रानी ने मतगणना के समय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था. इसके बाद अब 2 मई को हुई मतगणना से भी वह संतुष्ट नहीं दिखाई दी हैं. ऐसे में वार्ड नंबर 50 में फिर से चुनाव कराने की मांग को लेकर उन्होंने गाजियाबाद जिलाधिकारी, निर्वाचन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मोदीनगर उप जिलाधिकारी, एडीओ पंचायत सहित मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और चुनाव आयोग लखनऊ को पत्र लिखा है.
गाजियाबाद : पंचायत प्रत्याशी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की दोबारा चुनाव कराने की मांग - मुरादनगर के वार्ड नंबर 50 से प्रत्याशी सीमा रानी
जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर के वार्ड नंबर 50 से प्रत्याशी सीमा रानी ने चुनाव और मतगणना में प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए फिर से चुनाव कराने की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री सहित निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है.
![गाजियाबाद : पंचायत प्रत्याशी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की दोबारा चुनाव कराने की मांग panchayat candidate Demand re-election in muradnagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11727492-316-11727492-1620795687696.jpg)
मुख्यमंत्री सहित निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र
मुख्यमंत्री सहित निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद की फैक्ट्री में लगी आग, सिलेंडरों के फटने से हो रहे धमाके
सीमा रानी ने कहा कि वार्ड में तीन प्रत्याशी होने के बावजूद बैलेट पेपर में चुनाव चिन्ह चार रखे गए थे. इसीलिए उनकी वोट का अधिकतर भाग एक्स्ट्रा दिए गए चुनाव चिन्ह पर चला गया है. इसका पता उनको मतगणना वाले दिन लगा है. जिसके कारण वह चुनाव हारी हैं. इसीलिए वह चाहती हैं कि उनके वार्ड में फिर से चुनाव कराया जाए.