नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना महामारी की वजह से ऑक्सीजन की कमी होने के कारण लोगों को अब नेचुरल ऑक्सीजन की महत्व का पता चल रहा है. तो वहीं दूसरी ओर मोदीनगर की सामाजिक संस्था पहल एक प्रयास लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए सालों से प्रयास कर रही है. जिसके लिए वह समय-समय पर सड़कों, बाजारों और दुकानों के बाहर पेड़ लगाकर लोगों से अधिक से अधिक नेचुरल ऑक्सीजन को बढ़ावा देने की अपील करते हैं. इसी कड़ी में आज पहल एक प्रयास द्वारा मोदीनगर के रेलवे रोड पर पौधारोपण किया गया है.
मोदीनगर की सामाजिक संस्था पहल एक प्रयास के सदस्य मनोज जैन का कहना है कि जैसे कि देश दुनिया में कोरोना महामारी चल रही है. इसमें ऑक्सीजन की कमी हो रही है. क्योंकि नेचुरल ऑक्सीजन खत्म हो चुकी है.
इसीलिए वह चाहते हैं कि सभी लोग अपने घरों, दुकानों और अन्य स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं. वह खुद अपनी संस्था के माध्यम से जगह जगह मजबूत पेड़ लगाते हैं. वह जनता से अपील करते हैं कि वह भी प्रतिदिन एक पेड़ जरूर लगाएं या वह सस्था को जगह बताएं जिससे कि संस्था उनके यहां पर पेड़ लगा सके.
ये भी पढ़ें:-मोदीनगर में निशुल्क ऑक्सीजन मुहैया करा रहा पंजाबी संगठन