दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली के अस्पतालों के लिए गाजियाबाद से सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुई ऑक्सीजन - ऑक्सीजन किल्लत दिल्ली अस्पताल

दिल्ली के अस्पतालों के लिए गाजियाबाद से सुरक्षा व्यवस्था के बीच ऑक्सीजन टैंकर रवाना किए गए. बता दें कि आईनॉक्स ऑक्सीजन प्लांट से ये ऑक्सीजन भेजे जा रहे हैं.

oxygen tanker left for delhi hospitals
सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुई ऑक्सीजन

By

Published : Apr 22, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: ऑक्सीजन की किल्लत की खबरों के बीच राहत भरी खबर सामने आई है. गाजियाबाद के भोजपुर स्थित आईनॉक्स ऑक्सीजन प्लांट से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन रवाना हो गई है. चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच ऑक्सीजन टैंकर को रवाना किया गया.

सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुई ऑक्सीजन
गौरतलब है कि दो दिन पहले जब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी कि दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई है, तब सबकी सांसें फूल गई थी. 500 मरीजों की जान पर बनाई थी लेकिन गाजियाबाद के भोजपुर स्थित ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई की गई. एक ऑक्सीजन टैंकर जब भेजा गया, तब जीटीबी अस्पताल के डॉक्टर की आंखों में खुशी के आंसू आ गए थे. गाजियाबाद में स्थित ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता की बात करें तो यहां 200 टन ऑक्सीजन बनाने की क्षमता है. ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने केंद्र से कहा, दिल्ली को उसके कोटे का ऑक्सीजन मिले

अधिकारी रख रहे नजर
गाजियाबाद के आला अधिकारी आईनॉक्स प्लांट पर नजर बनाए हुए हैं. ताकि इस प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर कोई कमी और कोताही न रह जाए. इसलिए समय-समय पर प्लांट का निरीक्षण किया जा रहा है, और व्यवस्थाओं की पूरी जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक प्लांट की क्षमता 150 से 200 टन की है, नियमित रूप से सप्लाई की जा रही है. मेरठ और मुरादाबाद को भी तीन टैंकरों से 37 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की गई है. 15 अप्रैल को यूपी को 57 मैट्रिक टन की सप्लाई दी गई थी.

ये भी पढ़ें: Oxygen Shortage: इन 6 अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म, 16 में बचा है सिर्फ कुछ ही घंटों का ऑक्सीजन

डीएम ने अधिकारी नियुक्त करने के दिए थे आदेश

इसी बीच स्थिति को देखते हुए डीएम ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया था कि वह प्लांट में 24 घंटे के लिए एक अधिकारी नियुक्त करे, जिससे कि आपूर्ति नियमित रूप से हो सके और प्लांट से हो रही आपूर्ति का रिकॉर्ड भी रखा जाए ताकि सुनिश्चित हो कि नियमित रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:ऑक्सीजन विवाद पर दिल्ली HC की सलाह, inox दिल्ली और पानीपत प्लांट हरियाणा को करे सप्लाई

सीएम योगी ने किया था उद्घाटन
बता दें कि इस आईनॉक्स प्लांट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से किया था. जो दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बड़ी सौगात समझी जा रही थी. कोरोना की दूसरी लहर में आईनॉक्स प्लांट एक जीवन रक्षक के तौर पर काम करता दिखाई दे रहा है. क्योंकि यहां से अब दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों में ऑक्सीजन सप्लाई भेजी जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details