नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर तेजी के साथ रफ्तार पकड़ रहा है. जिले में तकरीबन पांच हज़ार कोरोना के सक्रिय केस हैं. बढ़ते कोरोना कहर के बीच लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पतालों में कोविड बेड और ऑक्सीजन की हाहाकार मची हुई है. सरकारी दावों और जमीनी हकीकत में जमीन आसमान का अंतर नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली को कोटे के अनुरूप एक भी दिन नहीं मिला ऑक्सीजनः हाईकोर्ट
तीमारदारों की भीड़ नजर आई
गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद ऑक्सीजन को लेकर अफरातफरी का माहौल नजर आ रहा है. हॉस्पिटल से लेकर आम लोग ऑक्सीजन की तलाश में जुटे हैं. लोग ऑक्सीजन डीलर से लेकर ऑक्सीजन प्लांट वाली कम्पनियों तक के चक्कर काटने पर मजबूर हैं. गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में साउथ साइड जीटी रोड स्थित निजी गैस कम्पनी के बाहर ज़िले के कई नॉन कोविड अस्पतालों के प्रतिनिधि और मरीजों के तीमारदारों की भीड़ लगी हुई नजर आई.