दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ट्रोनिका सिटी में शुरू हुआ ऑक्सीजन प्लांट, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया शुभारंभ - गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में शुरू हुआ ऑक्सीजन प्लांट,

गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में गुरुवार से ऑक्सीजन रिफिलिंग का काम शुरू हो गया है.

Oxygen plant
ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : May 13, 2021, 8:33 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गुरूवार का दिन लोनी की जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आया. लोनी के ट्रोनिका सिटी स्थित महीनों से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट में देर रात लिक्विड टैंक पहुंचने से ऑक्सीजन रिफलिंग का काम शुरू हो गया. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्लांट का शुभारंभ करते हुए कहा कि ऑक्सीजन आपूर्ति में अब लोनी आत्मनिर्भर बन गया है. हम तीसरी वेव के लिए भी तैयार है.

ट्रोनिका सिटी में शुरू हुआ ऑक्सीजन प्लांट

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि संकट की घड़ी में यह प्लांट ऑक्सीजन आपूर्ति के मामले में लोनी को आत्मनिर्भर बनाएगा. वहीं, विधायक ने मेरठ कमिश्नर, एसडीएम शुभांगी शुक्ला, स्थानीय अधिकारियों का भी धन्यवाद किया. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि काफी प्रयासों के बाद आज लोनी के लिए यह खुशखबरी है. यह हमारे लिए संजीवनी है. अब लोनी में ऑक्सीजन की किल्लत हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी. 50 बेड का सीएचसी कोविड अस्पताल भी अब चालू हो जाएगा. साथ ही अन्य कोविड अस्पतालों को भी ऑक्सीजन आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं आएगी. हालांकि, हम पहले भी वैकल्पिक प्रबंध करवा रहे थे, लेकिन प्लांट शुरू होने से लोनी अब कोरोना की तीसरी लहर के लिए भी तैयार हो चुका है.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: लॉकडाउन में टैक्सी बुक कर ड्राइवर को लुटने वाले चार गिरफ्तार


लोनी की एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने कहा कि प्लांट के शुरू होने के बाद लोनी समेत आसपास के क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा और स्थिति सामान्य होने में मदद मिलेगी. प्लांट के संचालक श्यामलाल जैन ने बताया कि ट्रोनिका सिटी ऑक्सीजन प्लांट प्रतिदिन 650 से अधिक सिलेंडर रिफलिंग की क्षमता रखता है, जो लोनी को ऑक्सीजन स्पलाई के अतिरिक्त गाजियाबाद और दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों के लिए भी ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में सक्षम है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details