नई दिल्ली/गाजियाबादःइन दिनों देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी कमी कम ही चल रही है. लोग कोरोना के संक्रमण के उपचार में मददगार साबित हो रहे ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए दरबदर भटक रहे हैं. जिससे की वह अपने परिजनों की जान बचा सकें. तो वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने का काम करने वाले कुछ लोग इस मुश्किल समय का दुरुपयोग करते हुए कीमत से 4 गुना अधिक पैसे जरूरतमंद लोगों से वसूल रहे हैं.
इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे एक व्यक्ति अपने आप को सामाजिक बता कर लोगों को ठगने का काम कर रहा है और आपदा को अवसर में बदल रहा है. वायरल वीडियो की बातचीत में ऑक्सीजन बेचने वाला व्यक्ति जोकि मोदीनगर शुगर मिल के सामने का बताया जा रहा है. वह एक ऑक्सीजन सिलेंडर जिसको 90 से 100 लीटर तक बताया जा रहा है. उसकी कीमत 25 हजार तक वसूल रहा है. जिसमें 20 हजार सिक्योरिटी मनी बताते हुए ऑक्सीजन की कीमत 5 हजार बताई जा रही है.