दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ई-रिक्शा चालक ने खतरे में डाली बच्चों की जिंदगी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पकड़ा

गाजियाबाद पुलिस ने ओवरलोडिंग के मामले में एक ई-रिक्शा को सीज कर दिया (overloaded e rickshaw Video viral) है. रिक्शा चालक ने क्षमता से ज्यादा स्कूली बच्चों को बिठाया था. सीट नहीं होने की वजह से कुछ बच्चे पीछे लटकर जा रहे थे. वीडियो वायरल होने पर गाजियाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ई रिक्शा को सीज कर दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

overloaded e rickshaw seized in ghaziabad
overloaded e rickshaw seized in ghaziabad

By

Published : Oct 7, 2022, 2:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक ई-रिक्शे पर लगभग 10 से ज्यादा बच्चे सवार नजर आ रहे हैं, जबकि कई बच्चे रिक्शे के पीछे लटके हुए हैं. जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ई रिक्शा को सीज कर दिया (overloaded e rickshaw seized in ghaziabad).

मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके का है जहां पर गुरुवार की शाम एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ई रिक्शा में क्षमता से ज्यादा बच्चों को ठूंस-ठूंस कर बैठे हुए हैं. कुछ बच्चे ई रिक्शा के पिछले हिस्से में लटक रहे हैं. ई रिक्शा अपनी स्पीड से हाईवे से होकर गुजरता है.

ई रिक्शा चालक ने खतरे में डाली बच्चों की जिंदगी

ये भी पढ़ें: नोएडा में बीजेपी मंत्री के कार से स्टंट वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि यह वीडियो एक जागरूक नागरिक ने बनाया और पुलिस को ट्वीट कर दिया. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की. वीडियो में साफ नजर आ रहा था कि ई रिक्शा के पिछले हिस्से में बच्चे लटके हुए हैं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग, वीडियो वायरल

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आखिरकार गुरुवार रात करीब 12 बजे पुलिस ई रिक्शा तक पहुंच गई. ई रिक्शा को सीज कर दिया गया है. पुलिस ने ट्विटर पर ही इसकी जानकारी दी. आधी रात को ही पुलिस ने बता दिया कि ई रिक्शा को सीज कर दिया गया है. बकायदा ई रिक्शा का फोटो भी पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि ई-रिक्शा सीज कर दिया गया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details