दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ओएसडी डॉ. वेद प्रकाश ने कोरोना को लेकर की अधिकारियों के साथ बैठक - गाजियाबाद

कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे कहर को देखते हुए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के विभागाध्यक्ष और मेरठ मेडिकल कॉलेज के ओएसडी डॉ वेदप्रकाश ने गाजियाबाद में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की.

Dr. Ved Prakash
डॉ वेद प्रकाश

By

Published : Jun 9, 2020, 9:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर बहुत तेजी से बढ़ रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच चुकी है. हालांकि, इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.

ओएसडी डॉ वेद प्रकाश ने की कोरोना को लेकर बैठक


कोविड-19 को लेकर की गई बैठक

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के विभागाध्यक्ष और मेरठ मेडिकल कॉलेज के ओएसडी डॉ. वेदप्रकाश ने आज गाजियाबाद पहुंचकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ कोविड-19 को लेकर बैठक की. बैठक में डॉ. वेदप्रकाश ने अधिकारियों से कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव, उपचार और रोकथाम को लेकर की गई तैयारियों के बारे में जानकारी ली और जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 को लेकर की गई तमाम व्यवस्था को बारीकी से परखा.


बैठक में प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन एक विकराल रूप धारण करती जा रही है. ऐसे में इस महामारी से लड़ने के लिए किस तरह से प्राइवेट अस्पतालों और डॉक्टरों का सहयोग लिया जाए. इसी को लेकर चर्चा की गई. आने वाले समय में अगर महामारी का कहर बढ़ता है तो उसके लिए अधिक मेडिकल संसाधनों की आवश्यकता पड़ेगी.

ऐसे में मेडिकल संसाधनों को क्षमता किस तरह से बढ़ाई जाए इसी को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता आल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता समेत कई प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details