नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर बहुत तेजी से बढ़ रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच चुकी है. हालांकि, इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.
कोविड-19 को लेकर की गई बैठक
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के विभागाध्यक्ष और मेरठ मेडिकल कॉलेज के ओएसडी डॉ. वेदप्रकाश ने आज गाजियाबाद पहुंचकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ कोविड-19 को लेकर बैठक की. बैठक में डॉ. वेदप्रकाश ने अधिकारियों से कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव, उपचार और रोकथाम को लेकर की गई तैयारियों के बारे में जानकारी ली और जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 को लेकर की गई तमाम व्यवस्था को बारीकी से परखा.