नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मुरादनगर ने वेस्ट सामग्री से पैडल ऑपरेटिंग हैंडवॉश मशीन बनाई है. जिससे कि बिना हाथ लगाए हाथों को धोया जा सकता है. इस पहली मशीन को मुरादनगर पुलिस स्टेशन को भेंट किया गया है.
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने मुरादनगर पुलिस स्टेशन को दी पैरों से चलने वाली हैंडवाॅश मशीन वेस्ट सामग्री से बनाया गया मशीन
कोरोना वायरस का संक्रमण वस्तुओं को छूने से और एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है. इसी को ध्यान में रखते हुए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मुरादनगर ने वेस्ट सामग्री से पैडल ऑपरेटिंग हैंडवॉश मशीन बनाकर मुरादनगर थाने में भेंट की है. इस मशीन को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मुरादनगर के महाप्रबंधक पी मोहंती से खास बातचीत की.
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मुरादनगर के महाप्रबंधक ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस मशीन को वेस्ट सामग्री से बनाया गया है. इस मशीन की खासियत यह है कि आप इसमें बिना हाथ लगाए अपने हाथों को 20 सेकेंड तक धो सकते हैं.
पैरों से चलने वाली हैंडवाॅश मशीन
मोदीनगर तहसील को भेंट करेंगे मशीन
उन्होंने बताया कि आमतौर पर उनकी फैक्ट्री बम बनाती है और इस मशीन का उसके साथ कोई संबंध नहीं है. लेकिन उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस मशीन का अविष्कार किया. इस पहली मशीन को बनाने के बाद उन्होंने मुरादनगर पुलिस स्टेशन को भेंट किया और आगे भी ऐसी मशीनें बनाकर मोदीनगर तहसील को भेंट करेंगे.
कैसे काम करती है मशीन
मशीन का आविष्कार करने वाले जूनियर वास्क मैनेजर विनय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कोरोना महामारी को देखते हुए समाज के लिए यह मशीन बनाई गई है. इस मशीन को बनाने में जो भी मेटल का इस्तेमाल किया गया है. वह हमारी फैक्ट्री की सब वेस्ट सामग्री है. इसमें कोई भी पार्ट बाहर से इंपोर्ट नहीं किया गया है और इस मशीन को बनाने में उन्हें 2 दिन का वक्त लगा है
इस मशीन का इस्तेमाल करने के लिए पैरों का इस्तेमाल किया जाता है. पैर के नीचे एक पंप लगाया गया है. जिसको दबाने से ऊपर टंकी से पानी आता है और बराबर में हैंडवॉश लगाया गया है. इसको भी नीचे पैरों से दबाने के बाद हैंडवॉश निकलता है. जिसके बाद आप हाथ धोकर पैर पैडल से हटा सकते हैं.