नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद केलोनी इलाके में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने सोमवार को लोनी के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जलभराव से मरीजों को होने वाली परेशानियों की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. मामले में लोनी नगर पालिका और जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए असप्ताल परिसर में भरे पानी को पंप के माध्यम खाली करवाया है. इसके अलावा अस्पताल परिसर में मिट्टी के भराव का कार्य भी तेज कर दिया गया है.
लोनी के सरकारी अस्पताल में जलभराव की समस्या को जल्द खत्म करने के आदेश - गाजियाबाद में जलजमाव
गाजियाबाद के लोनी में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल लोनी के सरकारी अस्पताल में जलभराव की वजह से मरीजों को होने वाली परेशानियों की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद लोनी नगर पालिका ने पंप मोटर के माध्यम से अस्पताल परिसर में भरे पानी को खाली करवाया है. इसके अलावा लोनी एसडीएम ने अस्पताल में व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है.
लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि अस्पताल परिसर के साथ बाहर की सड़क को ठीक करने का कार्य पहले से शुरू हो चुका है. बारिश के मौसम को देखते हुए कार्य की गति बढ़ायी गयी है, जिससे जल्द से जल्द मरीजों को राहत मिल सके. पूर्व की सरकार में नाले का कार्य ठीक से नहीं हुआ, जिसकी वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई. लंबे समय से समस्या के समाधान के लिए प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.
स्थानीय सभासद ने बताया कि सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दलभराव की समस्या की जानकारी ईटीवी भारत के माध्यम से लगी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए लोनी नगर पालिका सरकारी अस्पताल में जारी कार्य को और तेज गति से करने के निर्देश दिए हैं. अस्पताल प्रशासन भी परिसर में होने वाले जलजमाव की स्थिति को दूर करने में लगा हुआ है. इसके अलावा एसडीएम ने भी अस्पताल में व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है.