नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके में सोमवार को एक बच्ची सीवर के मैनहोल में गिर गई. गनीमत यह रही कि बच्ची को सकुशल बचा लिया गया, जब बच्ची डूबने लगी तो रास्ते से गुजर रहे एक युवक ने देख लिया. युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर उस मासूम की जान बचाई. इस घटना के बाद नगर निगम ने मामले का संज्ञान लिया और होल को बंद कराया गया. साथ ही नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के सभी मैनहोल का निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया.
सीवर में गिरी बच्ची मामले में निगम अधिकारियों को आदेश जारी - गाजियाबाद बच्ची मेनहोल में गिरी
गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके में एक बच्ची सीवर के मैनहोल में गिर गई. बच्ची डूबने ही वाली थी कि वहां से गुजर रहे एक युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर तुरंत मासूम की जान बचाई.
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा संबंधित अधिकारी को शहर में काम कर रही कंपनी वन सिटी वन ऑपरेटर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. नगर आयुक्त ने नगर निगम के क्षेत्र में पड़ने वाले सभी सीवरमैन हॉल का निरीक्षण कर उनको ढकने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि आने वाले समय में इस तरह की घटना सामने न आए.
वहीं गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर वासियों से अपील की गई है कि यदि उन्हें कहीं भी खुला हुआ मैनहोल दिखाई देता है तो तुरंत नगर निगम को इसकी सूचना दें. नगर निगम द्वारा तुरंत मेनहोल को कवर किया जाएगा, जिससे कि कोई अप्रिय घटना ना हो.