दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मोमबत्ती फैक्ट्री हादसे की न्यायिक जांच के आदेश, चौकी इंचार्ज सस्पेंड

मोदीनगर इलाके में मोमबत्ती की फैक्ट्री में आग लगने के मामले में न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं. फैक्ट्री के मालिक पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Ghaziabad candle factory fire accident
Ghaziabad candle factory fire accident

By

Published : Jul 5, 2020, 10:07 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में मोमबत्ती की फैक्ट्री में आग लगने के मामले में न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है. मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख का मुआवजा देने की बात कही गई है. साथ ही स्थानीय चौकी इंचार्ज को लापरवाही पाए जाने पर निलंबित किया गया है. इसके अलावा फैक्ट्री के मालिक पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल फैक्ट्री में बर्थडे में इस्तेमाल होने वाली मोमबत्ती बनाई जा रही थी, जिसमें पोटाश गंधक का इस्तेमाल किया जा रहा था. यह फैक्ट्री अवैध रूप से चलाई जा रही थी.

सुनें, हादसे पर क्या बोले गाजियाबाद के डीएम

मरने वालों में 6 महिलाएं

बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वालों में 6 महिलाएं और एक पुरुष है. इसके अलावा अन्य मजदूर जो घायल हुए हैं, उनमें से भी अधिकतर महिलाएं हैं. लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी थी कि अवैध रूप से फैक्ट्री चल रही है, लेकिन चौकी इंचार्ज ने घूस लेकर उस फैक्ट्री को चलने दिया. लोगों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस को मोमबत्ती के फैक्ट्री के मालिक की तरफ से पैसे दिए जाते थे. लोगों ने यह भी बताया कि कुछ महिलाएं अपने बच्चों को साथ लेकर आती थीं. फैक्ट्री में करीब 35 मजदूर काम करते थे.

फैक्ट्री में भारी संख्या में गंधक पोटाश

जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में भारी मात्रा में गंधक पोटाश रखा हुआ पाया गया. यह एक तरह का ज्वलनशील पदार्थ होता है. बर्थडे में इस्तेमाल होने वाली मोमबत्ती जब पटाखे की तरह जलती है, उसमें इसका इस्तेमाल किया जाता है. पुलिस की टीम ने फैक्ट्री का सारा सामान जब्त कर लिया है.

शवों को ले जाते समय लोगों ने किया हंगामा

घटनास्थल से शवों को ले जाते समय लोगों ने हंगामा भी किया. हालांकि प्रशासन और पुलिस के अलावा दमकल विभाग के अधिकारियों ने काफी मेहनत के बाद स्थिति को काबू किया. मौके पर भारी पुलिस बल लगाया गया है. फिलहाल हालात संवेदनशील बने हुए हैं. मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details