नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में मोमबत्ती की फैक्ट्री में आग लगने के मामले में न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है. मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख का मुआवजा देने की बात कही गई है. साथ ही स्थानीय चौकी इंचार्ज को लापरवाही पाए जाने पर निलंबित किया गया है. इसके अलावा फैक्ट्री के मालिक पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल फैक्ट्री में बर्थडे में इस्तेमाल होने वाली मोमबत्ती बनाई जा रही थी, जिसमें पोटाश गंधक का इस्तेमाल किया जा रहा था. यह फैक्ट्री अवैध रूप से चलाई जा रही थी.
मरने वालों में 6 महिलाएं
बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वालों में 6 महिलाएं और एक पुरुष है. इसके अलावा अन्य मजदूर जो घायल हुए हैं, उनमें से भी अधिकतर महिलाएं हैं. लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी थी कि अवैध रूप से फैक्ट्री चल रही है, लेकिन चौकी इंचार्ज ने घूस लेकर उस फैक्ट्री को चलने दिया. लोगों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस को मोमबत्ती के फैक्ट्री के मालिक की तरफ से पैसे दिए जाते थे. लोगों ने यह भी बताया कि कुछ महिलाएं अपने बच्चों को साथ लेकर आती थीं. फैक्ट्री में करीब 35 मजदूर काम करते थे.