नई दिल्ली/गाजियाबाद:यूपी सरकार ने सोमवार को 5 लाख 70 हजार करोड़ का भारी-भरकम बजट पेश किया है. इसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को समर्पित करते हुए सभी के हित का बताया है. तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने इस बजट को निराश करने वाला बजट बताया है.
ये भी पढ़ें:-'ऑनलाइन क्लासेस थी सजा, ऑफलाइन में आ रहा मजा'...देखिए छात्रों का उत्साह
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: पहली बार एक दिन में 10 हजार से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगा टीका
बजट में सिर्फ आंकड़े दिखे
ईटीवी भारत को समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव नितिन त्यागी ने बताया कि यूपी सरकार के बजट में सिर्फ आंकड़े दिखाए गए हैं. जबकि इस बजट में कुछ भी असलियत नहीं है. इसके साथ ही इस बजट में समाजवादी पार्टी की पुरानी योजनाओं को पहले बंद करने के बाद अब फिर से चालू किया गया है.
25 करोड़ में कैसे स्टेडियम
आगे उन्होंने बजट पर कहा कि गांवों में ओपन जिम और स्टेडियम के लिए सिर्फ 25 करोड़ का बजट रखा गया है. ऐसे में पूरे उत्तर प्रदेश के गांवों में 25 करोड़ में स्टेडियम और ओपन जिम कैसे बनेगा. यह बजट सिर्फ आंकड़ों वाला और मनगढ़ंत बजट है. इसीलिए यह बजट बेहद निराश करने वाला बजट है.
बजट ने किया निराश
वहीं कांग्रेस पार्टी के गाजियाबाद से पूर्व जिला महासचिव महताब पठान का कहना है कि यह यूपी सरकार का सिर्फ कागजी बजट है. क्योंकि बजट तो वह होता है जिसमें रोजगार की बात होती है और जिन किसानों की फसल नष्ट हो चुकी है. उनको मुआवजा देने की बात होती है.
यूपी का सिर्फ कागजी बजट
गाजियाबाद आम आदमी पार्टी के कार्यकारी सदस्य मुजीब सैफी ने बताया कि यूपी सरकार के बजट में रोजगार, महिला, सुरक्षा और किसानों को लेकर बड़े-बड़े वादे किए गए हैं. लेकिन बड़े बड़े वादे करने से काम नहीं होता. यूपी सरकार ने इस बजट में माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा के लिए जो बजट रखा गया है. वह जानना चाहते हैं कि सरकार ने अभी तक 4 सालों में उत्तर प्रदेश में 1 भी नया स्कूल बनाया है.