दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ऑपरेशन नार्कोस: गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ा 2.5 क्विंटल गांजा, 106 अरेस्ट - ऑपरेशन नार्कोस

गाजियाबाद पुलिस एसपी देहात नीरज जादौन के नेतृत्व में 'ऑपरेशन नार्कोस' चला रही है. ईटीवी भारत ने चलाए जा रहे ऑपरेशन को लेकर उनसे विशेष बातचीत की.

गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन नार्कोस etv bharat

By

Published : Sep 6, 2019, 8:43 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए गाजियाबाद पुलिस इन दिनों विशेष अभियान चला रही है. जिसे 'ऑपरेशन नार्कोस' का नाम दिया गया है. इस ऑपरेशन के प्रभारी एसपी देहात नीरज जादौन बनाए गए हैं. ईटीवी भारत ने नीरज जादौन से विशेष बातचीत की.

गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन नार्कोस

'ढाई क्विंटल गांजा किया गया जब्त'
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान एसपी देहात नीरज जादौन ने बताया कि ऑपरेशन नार्कोस के अंतर्गत पिछले दो महीनों के दौरान कुल 102 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिसमें 106 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही साथ उड़ीसा और बिहार से आयातित ढाई क्विंटल गांजा भी जब्त किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपय आंकी गई है. इसके साथ ही लगभग साढे 19 हजार नशीली गोलियां भी इस अभियान के अंतर्गत बरामद की गई है.

यह है मुख्य उद्देश्य
ऑपरेशन नार्कोस के उद्देश्य के बारे में बताते हुए एसपी देहात नीरज जादौन ने बताया कि इस ऑपरेशन का मुख्य मकसद नशीले पदार्थों की तस्करी की चेन को तोड़ना है. नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर गश्त बढ़ाई गई है. तो वहीं हरियाणा की तरफ से आने वाले ट्रकों की भी विशेष जांच की जा रही है. साथ ही साथ बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भी गश्त बढ़ाई गई है. क्योंकि यह देखने में आ रहा है कि बिहार में शराब पर लगे प्रतिबंध के बाद तस्कर ट्रेन से बिहार में शराब की तस्करी कर रहे हैं.

उच्च अधिकारी कर चुके हैं तारीफ
बता दें कि गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सहित कई दूसरे उच्च अधिकारी भी एसपी देहात के चलाए जा रहे ऑपरेशन नार्कोस की तारीफ कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details