दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद पुलिस का 'ऑपरेशन क्रैकडाउन' जारी, इनामी बदमाश अरेस्ट - etv bharat

गुरुवार देर रात थाना इंदिरापुम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया. बदमाश के कब्जे से स्कूटी, तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

इंदिरापुम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ etv bharat

By

Published : Aug 23, 2019, 9:32 AM IST

Updated : Aug 23, 2019, 10:41 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार सिंह का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. इसी क्रम में गुरुवार देर रात थाना इंदिरापुम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया. बदमाश की फायरिंग से एक सिपाही भी घायल हुआ है. पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक स्कूटी, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है.

इंदिरापुम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल सतबीर घायल
सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि आज देर SHO इंदिरापुरम दीपक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. तभी स्कूटी पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया. रोकने के इशारे पर संदिग्ध व्यक्ति ने भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर किया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में अपराधी प्रभात पुत्र यशपाल निवासी गोविंदपुरम गाजियाबाद गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल सतबीर के भी हाथ में गोली लगी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल बदमाश

सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने आगे बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त वांछित चल रहा था. इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. बताया गया कि दिल्ली NCR में इस बदमाश ने स्नेचिंग की कई वारदातें को अंजाम दिया है. चेन, कैश, मोबाइल फोन छीनना इसका शगल है. इस बदमाश के विरुद्ध गाजियाबाद, दिल्ली में लगभग 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Aug 23, 2019, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details