दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद के अटलांटा हॉस्पिटल के पास बची सिर्फ 45 मिनट की ऑक्सीजन - अटलांटा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी

गाजियाबाद के अटलांटा हॉस्पिटल के पास सिर्फ 45 मिनट की ऑक्सीजन सप्लाई बची है, जिसके बाद उन्होंने प्रशासन से संपर्क किया है. हॉस्पिटल में 90 पेशेंट एडमिट हैं.

Only 45 minutes of oxygen left near Ghaziabad Hospital
गाजियाबाद।इस हॉस्पिटल के पास बची सिर्फ 45 मिनट की ऑक्सीजन

By

Published : Apr 27, 2021, 4:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के अटलांटा हॉस्पिटल के पास सिर्फ 45 मिनट की ऑक्सीजन सप्लाई बची है, जिसके बाद उन्होंने प्रशासन से संपर्क किया है. हॉस्पिटल में 90 पेशेंट एडमिट हैं. अस्पताल स्टाफ का कहना है कि प्रशासन ने वादा किया है कि टाइम पर ऑक्सीजन पहुंच जाएगी.

हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी, सिर्फ 45 मिनट बची ऑक्सीजन सप्लाई
लगातार थम रही हैं सांसें
कोरोना संकट के दौरान NCR से कई बार इस तरह की खबरें प्राइवेट अस्पतालों से सामने आ रही हैं, जब ऑक्सीजन खत्म होने की कगार पर आती है, तब सप्लाई दी जाती है. इस दौरान अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और तीमारदारों की सांसें थम जाती हैं, जिस दौरान यह पता चलता है कि कुछ देर की ऑक्सीजन सप्लाई रह गई है. उसके बाद काफी ज्यादा डर का माहौल हो जाता है. हालांकि हर बार प्रशासन ने अपना फर्ज बखूबी निभाते हुए समय रहते ऑक्सीजन सप्लाई करवा दी है.


गाजियाबाद: व्यापारियों ने 2 मई तक लगाया सेल्फ लॉकडाउन

श्मशान का हाल: न लकड़ियां, न कोई इंतजाम, कैसे करें अंतिम संस्कार

गाजियाबाद से आई विचलित कर देने वाली तस्वीर, श्मशान घाट पर रखी लाश को नोच रहा था कुत्ता

जिलाधिकारी से की गई थी मांग
गाजियाबाद के जिलाधिकारी से कई डॉक्टरों ने आग्रह किया है कि ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर विशेष रूप से इंतजाम किए जाएं, क्योंकि जिंदगी बचाना इस समय हर किसी की प्राथमिकता है. प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर लगातार 24 घंटे अपनी ड्यूटी निभाते हुए जद्दोजहद कर रहे हैं. इस पूरी मेहनत के बीच में अगर कोई टेक्निकल दिक्कत आती है, तो मुश्किलें भी दोगुनी हो जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details