नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में गोल्डन बाबा के नाम से ठगी करने और सट्टा खेलने का मामला सामने आया है. बताया गया कि फेसबुक पर गोल्डन बाबा की तस्वीर लगाकर पेटीएम के जरिये लोगों से रुपये की उगाही करवाई जाती है.
गोल्डन बाबा के नाम पर ऑनलाइन ठगी, पुलिस को दी गई शिकायत
गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में गोल्डन बाबा के नाम से ठगी करने और सट्टा खेलने का मामला सामने आया है. इंदिरापुरम के वैभव खंड स्थित जीसी ग्रैंड अपार्टमेंट निवासी गोल्डन पुरी बाबा की तरफ से लिखित शिकायत पुलिस को दी गयी.
गोल्डन बाबा के नाम पर सट्टे का नंबर
इंदिरापुरम के वैभव खंड स्थित जीसी ग्रैंड अपार्टमेंट निवासी गोल्डन पुरी बाबा की तरफ से लिखित शिकायत पुलिस को दी गयी. शिकायत के मुताबिक किसी व्यक्ति ने गोल्डन बाबा की तस्वीर लगाकर फेसबुक एकाउंट बना रखा है. इसके जरिये बाबा की तस्वीर लगा कर वह लोगों को सट्टे के नंबर देकर रुपये ऐंठ रहा है. लोग उसके झांसे में आकर उसके द्वारा दिये गए पेटीएम नंबर पर रुपये ट्रांसफर कर रहे हैं.
पुलिस को दी शिकायत
शिकायत लेकर थाना इंदिरापुरम पहुंचे गोल्डन बाबा के शिष्य ने बताया कि इस बात की जानकारी मिलने पर उस व्यक्ति को कई बार समझाया गया और उससे इस तरह का फ्रॉड नहीं करने को कहा गया. लेकिन इस बात का उसके ऊपर कोई असर नहीं पड़ा. जिसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचे हैं.
मामले की पुलिस कर रही जांच
इस बारे में बताते हुए सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने कहा कि इस संबंध में शिकायत मिली है. साइबर सेल की मदद से जांच और कार्रवाई की जा रही है.