नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जीडीए अब तमाम नक्शों को ऑनलाइन पास करेगा. पेमेंट समेत तमाम प्रक्रिया भी अब ऑनलाइन होगी. छोटे मकानों से लेकर ग्रुप हाउसिंग और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स के नक्शे भी ऑनलाइन पास किए जाएंगे. सोमवार से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने ऑनलाइन बिल्डिंग अप्रूवल सिस्टम लागू कर दिया गया है. इससे ना सिर्फ मकान मालिकों को आसानी होगी बल्कि जीडीए अधिकारियों के ऊपर से बोझ कम होगा.
गाजियाबाद में अब ऑनलाइन पास होंगे नक्शे ऑनलाइन बिल्डिंग अप्रूवल सिस्टम (ओबीएएस) को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की शनिवार को हुई बोर्ड बैठक में बोर्ड की मंजूरी मिल गई थी, जिसके बाद आज से ओबीएएस को लागू कर दिया गया है.
ऑनलाइन पास होंगे नक्शे
इसे लेकर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा से बातचीत की. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण छोटे सिंगल यूनिट मकान और इडिपेंडेंट यूनिट्स के नक्शों को ऑनलाइन स्वीकृत करता था क्योंकि उसमें स्टैण्डर्ड मैप होता था. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बिल्डिंग अप्रूवल सिस्टम से तमाम छोटे से लेकर बड़े ग्रुप हाउसिंग और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स के नक्शों को ऑनलाइन स्वीकृत किया जाएगा.
जमा करना होगा NOC
नक्शों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले मकान मालिकों द्वारा विभिन्न विभागों से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा करना होगा, जिसके बाद प्राधिकरण द्वारा नक्शा पास करने की कार्यवाई शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के जरिए कुछ ही घंटों में नक्शे की तमाम कमियों की एक रिपोर्ट तैयार कर बिल्डर को भेज देगा.
ऑनलाइन बिल्डिंग अप्रूवल सिस्टम नक्शे की तमाम कमियां एक ही बार में चिन्हित कराएगा, जिससे न सिर्फ मकान मालिक बल्कि जीडीए अधिकारियों का भी समय बचेगा.