दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कुएं की जहरीली गैस से गई जान, एक की हालत गंभीर - कुएं की जहरीली गैस ने ली जान

सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नगला गांव में खेत के भीतर कुएं में फंसे व्यक्ति को बचाने आए संजीव की कुएं की जहरीली गैस से मौत हो गई.

कुएं की जहरीली गैस से गई जान ETV BHARAT

By

Published : Aug 24, 2019, 11:53 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ट्यूबवेल रिपेयर करने के लिए एक कुएं में उतरे शख्स का दम घुटने लगा. उसे बचाने गया दूसरा शख्स भी कुएं में मौजूद जहरीली गैस का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई. पहले व्यक्ति को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जिसकी हालत गंभीर है.

गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में सीवर के भीतर पांच लोगों की दम घुटने से मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और मामला सिहानी गेट इलाके से सामने आया है.

कुएं की जहरीली गैस ने ली जान

कुएं की जहरीली गैस से गई जान
सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नगला गांव में खेत के भीतर कुलदीप नाम का युवक कुएं में उतरा था. कुएं में जहरीली गैस की वजह से उसका दम घुट गया. भीतर से कुलदीप ने शोर मचाना शुरू किया तो गांव का ही संजीव नाम का युवक उसे बचाने के लिए कुएं के भीतर चला गया.

एसपी सिटी ने लिया मामले का संज्ञान
संजीव भी गहरी जहरीली गैस का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई. जबकि कुलदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वही इस पूरे मामले पर एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. इस पूरे मामले की जांच भी पुलिस की तरफ से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details