गाजियाबाद: जिले में झगड़े की घटना में आए दिन इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामला यहां के इंदिरापुरम क्षेत्र में सामने आया है, जहां दो पड़ोसियों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति की हत्या (one killed in quarrel in ghaziabad society) कर दी. इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, वहीं मृतक का परिवार शोक में डूब गया. दरअसल यहां की अनुकंपा ग्रीन सोसाइटी में रहने वाले प्रविंद्र नामक व्यक्ति की के के पांडे नामक व्यक्ति से झड़प हो गई. बताया गया कि पांडे ने प्रविंद्र की पत्नी पर वार कर उसे घायल कर दिया था जिसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया. इस बीच, झगड़ा इतना बढ़ गया कि पांडे ने प्रविंद्र पर धारदार हथियार से वार कर दिया.
गाजियाबाद: सोसाइटी के आपसी झगड़े में एक की मौत, आरोपी फरार - one killed in quarrel in ghaziabad society
गाजियाबाद की एक सोसाइटी में दो पक्षों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने दूसरे की जान ले ली. घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति फिलहाल फरार है, जिसकी पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है. one killed in quarrel in ghaziabad society
![गाजियाबाद: सोसाइटी के आपसी झगड़े में एक की मौत, आरोपी फरार Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16313139-thumbnail-3x2-gzb.jpg)
इस घटना में प्रविंद्र की मौत हो गई जिसके बाद पांडे फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की. हालांकि यह पहली घटना नहीं है जिसमें सोसाइटी के दो पक्षों में टकराव की स्थिति देखने को मिली हो. इससे पहले नोएडा की सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी और एक महिला के बीच बहस के बाद श्रीकांत त्यागी ने बदसलूकी की थी जिसके बाद मामला काफी गरमाया था. हालांकि अनुकंपा ग्रीन सोसाइटी के मामले में इस बात का किसी को अंदाजा नहीं था यहां बात इतनी आगे बढ़ जाएगी कि किसी मौत हो जाएगी. पुलिस फरार आरोपी पांडे को पकड़ने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में बच्चों के विवाद में पिता से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात