नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर इलाके में एक फैक्ट्री के बाहर ऑक्सीजन से भरा सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दूसरा घायल है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
मोदीनगर इलाके में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक की मौत, दूसरा घायल - ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक की मौत और दूसरा घायल
मोदीनगर इलाके में ऑक्सीजन से भरा सिलेंडर फटने से यूवक की मौत हो गई है, वहीं एक घायल है.
ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक की मौत
बता दें कि स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज काफी जबरदस्त थी. शुरू में यह समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या है, लेकिन थोड़ी ही देर में दर्द से तड़प रहे दो युवकों को देखा और तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी गई.जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया.' फिलहाल पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच कर रही है.