नई दिल्ली/गाजियाबाद: मसूरी इलाके में मामूली बात पर नाबालिग लड़कों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस झगड़े में एक लड़का घायल हो गया है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विवाद सिर्फ थूकने को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद दो नाबालिग लड़कों में जमकर मारपीट हुई. मसूरी पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गाजियाबाद: मामूली बात पर नाबालिगों के बीच चले चाकू, एक घायल - चाकू
गाजियाबाद के मसूरी इलाके में मामूली बात पर नाबालिग लड़कों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस झगड़े में एक लड़का घायल हो गया है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थूकने को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जिसके बाद दो नाबालिग लड़कों में जमकर मारपीट हुई और चाकू भी चले. मसूरी पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इस घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि एक आरोपी के पास चाकू भी था. घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. हालांकि बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग है. ऐसे में उसे जुवेनाइल प्रक्रिया के तहत ही गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि झगड़े से जुड़ा सही कारण तलाशने की कोशिश की जा रही है. मौके पर मौजूद लोगों से भी जानकारी ली गई है.
मामले के खुलासे के लिए पुलिस CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. फुटेज मिलने से पुलिस के हाथ अहम सबूत लग सकता है. इससे यह भी साफ हो जाएगा कि युवक पर हमला करने वाला एक ही आरोपी था या उससे ज्यादा थे. परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाए.