दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोहरे ने छीन ली परिवार की रोशनी, हमेशा के लिए अस्त हो गया परिवार का 'सूरज'

बढ़ता कोहरा लोगों की जान पर भी मुसीबत बन रहा है. गाजियाबाद में नौकरी पर जा रहे युवक को तेज रफ्तार बड़े वाहन ने टक्कर मार दी. युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया.

कोहरे ने ली जान
कोहरे ने ली जान

By

Published : Jan 15, 2022, 10:07 AM IST

Updated : Jan 20, 2022, 4:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले के मसूरी में सड़क हादसे के दौरान एक युवक की मौत हो गई. सूरज नाम के युवक को तेज रफ्तार बड़े वाहन ने टक्कर मार दी. सूरज को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. ड्राइवर वाहन समेत फरार है. बताया जा रहा है कि हादसा कोहरे की वजह से हुआ.

पिछले तीन दिनों से गाजियाबाद में घना कोहरा होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क यातायात के अलावा रेल यातायात पर भी कोहरे की वजह से बुरा असर पड़ा है. कई जगह से हादसों की खबरें आ रही हैं.

कोहरे ने ली जान

इसे भी पढे़ं:पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, दिल्ली में कोहरे का कहर जारी

ट्रैफिक विभाग ने भी एडवाइजरी जारी करके लोगों को सतर्क किया है. मृतक सूरज अपने घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था और नौकरी पर जा रहा था. हादसे के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

म़तक सूरज

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jan 20, 2022, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details