नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले के मसूरी में सड़क हादसे के दौरान एक युवक की मौत हो गई. सूरज नाम के युवक को तेज रफ्तार बड़े वाहन ने टक्कर मार दी. सूरज को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. ड्राइवर वाहन समेत फरार है. बताया जा रहा है कि हादसा कोहरे की वजह से हुआ.
पिछले तीन दिनों से गाजियाबाद में घना कोहरा होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क यातायात के अलावा रेल यातायात पर भी कोहरे की वजह से बुरा असर पड़ा है. कई जगह से हादसों की खबरें आ रही हैं.