दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर कार्यशाला का आयोजन - विकासखंड भोजपुर

कार्यक्रम में बच्चियों बालिकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी गई. इस कार्यशाला में बताया गया कि माहवारी के समय प्रचलित अंधविश्वास और रूढ़ियों को दूर करें और घर में इसके विषय में स्वस्थ वार्ता कर इसका उचित प्रकार से निस्तारण करें.

One day workshop organized in ghaziabad
कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Nov 30, 2019, 9:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला ग्राम पंचायत कलछीना विकासखंड भोजपुर में मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद अस्मिता लाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या छात्राओं एवं महिलाओं तथा आसपास के बुजुर्गों ने भाग लिया.

जागरूक कर प्रेरित किया गया
कार्यक्रम में बच्चियों बालिकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी गई. इस कार्यशाला में बताया गया कि माहवारी के समय प्रचलित अंधविश्वास और रूढ़ियों को दूर करें और घर में इसके विषय में स्वस्थ वार्ता कर इसका उचित प्रकार से निस्तारण करें. इस संबंध में एक पपेट शो के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया.

बता दें कि सभा में जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वाष्र्णेय, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी, ग्रामीण वृद्धजन, स्कूल की 500 बालिकाएं एवं अन्य लोग उपस्थित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details