नई दिल्ली/गाजियाबाद : मुरादनगर में युवाओं को नशे से बचाने के लिए मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में ड्रग्स कंट्रोल रिडक्शन के मास्टर्स ने युवाओं को जागरूक किया. यह कार्यक्रम मुरादनगर के एक निजी कॉलेज में आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम में युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया. युवा नशे से दूर रहकर कैसे देश को और अपने भविष्य को संवार सकते हैं. इन्हीं सब उद्देश्य को लेकर नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग्स डिमांड रिडक्शन के अंतर्गत क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान के मुख्य प्रशिक्षक हरिकृष्ण कृष्ण गुप्ता और मास्टर ट्रेनर्स ने युवाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें मुरादनगर-मोदीनगर क्षेत्रों के साथ ही आसपास के गांवों के चयनित बच्चों ने भाग लिया है. क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान के मुख्य प्रशिक्षक हरिकृष्ण गुप्ता ने बताया कि नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग्स डिमांड रिडक्शन के अंतर्गत वह पहले मास्टर ट्रेनरों को ट्रेनिंग दे चुके हैं. आज वही मास्टर्स सिलेक्टेड स्टेक होल्डर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कर रहे हैं.