नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंडन एयर बेस की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने वाला संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने हिंडन वायु सेना स्टेशन की दीवार फांदने की कोशिश की, लेकिन तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक का मकसद क्या था यह जानने में पुलिस जुटी हुई है.
मामला गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र का है. जहां हिंडन एयरबेस फैला हुआ है. रविवार शाम 6:40 पर एयरफोर्स को सूचना मिली कि कोई संदिग्ध व्यक्ति दीवार फादने की कोशिश कर रहा है. उसे तुरंत मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. स्थानीय टीला मोड़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मुकदमा टीला मोड़ थाने में ही दर्ज किया गया है. युवक की पहचान मूल रूप से बिहार के रहने वाले जहीर के रूप में हुई है. जहीर पिछले लंबे समय से टीला मोड़ थाना क्षेत्र की झुग्गियों में रह रहा था. ऐसे में सवाल यह है कि क्या उसने किसी प्लानिंग के तहत यह सब किया? हालांकि जहीर नशे में भी बताया जा रहा है. पुलिस उससे आगे की पूछताछ में जुटी हुई है.