दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Hindon Airbase के अंदर घुसने की कोशिश में आरोपी गिरफ्तार - ghaziabad news update

Hindon Airbase के अंदर घुसने की कोशिश में एक आरोपी गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान मूल रूप से बिहार के रहने वाले जहीर के रूप में हुई है. जहीर पिछले लंबे समय से टीला मोड़ थाना क्षेत्र की झुग्गियों में रह रहा था.

one-arrested-for-trying-to-enter-hindon-airbase
one-arrested-for-trying-to-enter-hindon-airbase

By

Published : Mar 21, 2022, 8:43 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंडन एयर बेस की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने वाला संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने हिंडन वायु सेना स्टेशन की दीवार फांदने की कोशिश की, लेकिन तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक का मकसद क्या था यह जानने में पुलिस जुटी हुई है.

मामला गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र का है. जहां हिंडन एयरबेस फैला हुआ है. रविवार शाम 6:40 पर एयरफोर्स को सूचना मिली कि कोई संदिग्ध व्यक्ति दीवार फादने की कोशिश कर रहा है. उसे तुरंत मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. स्थानीय टीला मोड़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मुकदमा टीला मोड़ थाने में ही दर्ज किया गया है. युवक की पहचान मूल रूप से बिहार के रहने वाले जहीर के रूप में हुई है. जहीर पिछले लंबे समय से टीला मोड़ थाना क्षेत्र की झुग्गियों में रह रहा था. ऐसे में सवाल यह है कि क्या उसने किसी प्लानिंग के तहत यह सब किया? हालांकि जहीर नशे में भी बताया जा रहा है. पुलिस उससे आगे की पूछताछ में जुटी हुई है.

पुलिस को शक यह भी है कि आरोपी यहां पर चोरी के इरादे से घुसा था, लेकिन सभी चीजें जांच का विषय हैं. क्योंकि मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. एयर फोर्स स्टेशन की सुरक्षा में अगर कोई सेंध लगाने की कोशिश करता है, तो यह बेहद गंभीर बात है.

पढ़ें: दुकान के बेसमेंट में दम घुटने से दो लोगों की मौत

एयर फोर्स स्टेशन के आसपास साफ तौर पर इस बात की चेतावनी भी लिखी हुई है, कि घुसपैठियों को देखते ही गोली मार दी जाएगी. ऐसे में लंबे समय से आसपास की झुग्गियों में रह रहा जहीर किसी नादानी में इस तरह की हरकत करेगा या फिर जानबूझकर ऐसी हरकत की गई है, यह सवाल सबसे अहम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details