नई दिल्ली/गाजियाबादः मां की मौत के बाद बेटे ने PPE किट पहनकर उनका अंतिम संस्कार किया. मामला गाजियाबाद के प्रताप विहार इलाके से सामने आया है. जहां मिथिलेश गुप्ता नाम की महिला की मौत के बाद पता चला कि वो कोरोना संक्रमित थी.
कोरोना से बचने के लिए बेटे ने PPE किट पहनकर किया मां का अंतिम संस्कार - Ghaziabad Corona Death News
गाजियाबाद के प्रताप नगर में एक महिला की मौत के बाद पता चला कि वो कोरोना संक्रमित थी. वहीं बेटे ने एहतियात बरतते हुए PPE किट पहनकर उनका अंतिम संस्कार किया.
वहीं जानकारी मिलने के बाद मिथिलेश गुप्ता के शव को निजी अस्पताल में रखा गया था. जहां से उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. अंतिम संस्कार स्थल की तस्वीरें सामने आई है, जहां पर दिख रहा है कि बेटे ने PPE किट पहनकर मां का अंतिम संस्कार किया.
वहीं अंतिम संस्कार में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही. प्रशासन ने अपनी तरफ से सभी एहतियात बरता इसीलिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी PPE किट पहनकर वहां मौजूद रही. अंतिम संस्कार स्थल पर परिवार के कोई भी सदस्य नहीं जा पाए.