नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में युवा कल्याण और खेल परिषद उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डॉ विभ्राट चंद्र कौशिक ने गाजियाबाद के लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता की.
'खेलो इंडिया के तहत बांटी जा रही है किट'
प्रेस वार्ता के दौरान डॉक्टर विभ्राट चंद्र कौशिक ने कहा कि भारत सरकार की योजना खेलो इंडिया खेलो के तहत हर ग्राम सभा में जहां युवक मंगल दल और महिला मंगल दल है. वहां प्रदेश सरकार द्वारा खेल की उच्च गुणवत्ता स्तर की किट बांटी जा रही है.
प्रदेश भर में 20,000 कीटों का वितरण हुआ है जबकि गाजियाबाद जनपद में 120 किटें वितरित हुई हैं.
'बड़ा स्टेडियम बनाया जाएगा'
उन्होंने कहा कि पुलिस और सेना में भर्ती के लिए युवा सड़कों के किनारे दौड़ते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है.
युवा कल्याण और खेल परिषद द्वारा ग्रामीण स्तर पर तय किया गया है कि कोई ग्रामसभा परिषद को 3 एकड़ जमीन मुहैया कराती है तो उस पर मिनी स्टेडियम परिषद द्वारा बनाया जाएगा.