नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद में भी ओमीक्रोन पैर पसार रहा हैं. गाजियाबाद में ओमीक्रोन के दो नए मामले सामने आए हैं. नेहरू नगर निवासी बुजुर्ग दंपति में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. जिला सर्वेलांस अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नेहरू नगर निवासी पति-पत्नी की रिपोर्ट ओमीक्रोन पॉजिटिव आई है. दोनों शुरुआत से पूरी तरह स्वस्थ हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों मरीजों ने कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज प्राप्त की हुई थी और दोनों की रिपोर्ट मौजूदा समय में नेगेटिव है. दोनों होम आइसोलेशन में थे उनको किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं है. मौजूदा समय मे दोनों पूरी तरह स्वस्थ है. दोनों मरीज होम आइसोलेशन में ही रहे.
जानकारी के मुताबिक, दोनों मरीज 29 नवंबर को मुंबई से जयपुर होते हुए गाजियाबाद लौटे थे. जिसके बाद दोनों मरीजों की कोरोना की जांच कराई गई. जिसमें कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति के संपर्क में आए तकरीबन 39 लोगों की कोरोना की जांच कराई गई थी. इन सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग (Ghaziabad Health Department) अलर्ट पर है. स्वास्थ विभाग ने ओमीक्रोन से बचाव को लेकर तैयारियां काफी पगले ही शुरू कर दी थी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार, ओमीक्रोन से बचाव को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं. विदेश से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. जिन देशों में ओमीक्रोन के केस सामने आए हैं.