दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बीच सड़क बुजुर्ग महिला को पिटने वाला शख्स गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल - गाजियाबाद

वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा था कि आरोपी सुनील चौधरी पड़ोस में रहने वाली बुजुर्ग महिला को लोहे की कुर्सी से पीट रहा था. महिला बेहोश हो गई थी, लेकिन उसके बावजूद पिटाई की जा रही थी.

old woman beaten by neighbor in ghaziabad accused arrested after video went viral
बुजुर्ग महिला को पिटने वाला शख्स गिरफ्तार

By

Published : Sep 15, 2020, 4:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कविनगर पुलिस ने महिला की बेरहमी से पिटाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सुनील चौधरी ने मामूली बात पर पड़ोस में रहने वाली महिला की जमकर पिटाई की थी. जिससे महिला की हालत बिगड़ गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.

बीच सड़क बुजुर्ग महिला को पिटने वाला शख्स गिरफ्तार

लोहे की कुर्सी से पीटा था

वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा था कि आरोपी सुनील चौधरी पड़ोस में रहने वाली बुजुर्ग महिला को लोहे की कुर्सी से पीट रहा था. महिला बेहोश हो गई थी, लेकिन उसके बावजूद पिटाई की जा रही थी. बताया जा रहा है कि दो पड़ोसियों के बीच हुए मामूली विवाद में यह पिटाई की गई थी. पुलिस ने जब मुकदमा दर्ज किया तो आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस की दो टीमों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.



बुजुर्ग महिला की हालत अभी भी गंभीर


बुजुर्ग महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है. पीड़ित परिवार का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद उनको थोड़ी मानसिक राहत मिली है. जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ था परिवार डर के साए में जी रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details