दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मोदीनगर हाईवे पर तेल से भरा टैंकर पलटा, लगा भीषण जाम - indian Oil tanker overturns on Modinagar highway

इंडियन ऑयल का टैंकर मोदीनगर हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके बाद भीषण जाम लग गया.

मोदीनगर हाईवे पर तेल से भरा टैंकर पलटा, etv bharat

By

Published : Oct 10, 2019, 12:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में हाईवे पर गुरुवार सुबह एक इंडियन ऑयल का टैंकर पलट गया. टैंकर के पलटने से मोदीनगर में मेरठ रोड पर भीषण जाम लग गया.

मोदीनगर हाईवे पर तेल से भरा टैंकर पलटा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इंडियन ऑयल का टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया और उसमें से ज्वलनशील पदार्थ लीक होने लगा. जिसकी वजह से कुछ वाहन चालक स्लीप होकर गिर गए और जिन्हें हल्की चोटें लगी. हालांकि, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

पुलिस ने संभाला मोर्चा
वहीं टैंकर पलटने के बाद मोदीनगर से मुरादनगर तक भीषण जाम लग गया. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंच पुलिस ने तुरंत रूट डायवर्ट किया. वहीं फायर ब्रिगेड की मदद से ऑयल के टैंकर को उठाकर एक किनारे कर दिया ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details