नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोरोना वैक्सीन आने के बाद स्कूली बच्चों का कॉन्फिडेंस भी बढ़ रहा है. मकर संक्रांति की छुट्टी के बाद जब स्कूल खुले हैं, तो बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है. आपको बता दें फिलहाल नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को स्कूल आने की इजाजत दी गई है. 8 जनवरी को हुए आदेश में ये भी कहा गया है कि अब से एक ही शिफ्ट में क्लासेस चलेंगी. वहीं कोरोना वैक्सीन आने के बाद पेरेंट्स और बच्चों में काफी कॉन्फिडेंस देखा गया है. सोशल डिस्टनसिंग का भी सभी पालन कर रहे हैं.
10 महीनों तक ऑनलाइन क्लास ने किया परेशान
गाज़ियाबाद में करीब 10 महीने से घर पर ऑनलाइन क्लास लेकर परेशान हो रहे स्कूली बच्चे अब ज्यादा संख्या में स्कूल आ रहे हैं . सर्दी के चलते स्कूलों की टाइमिंग 10 से 3 बजे बजे तक की रखी गई है. आपको बता दें, इससे पहले स्कूल दो शिफ्ट में चल रहे थे. स्कूलों में बच्चों की संख्या भी काफी कम थी, लेकिन वैक्सीन आने के बाद बच्चों के साथ-साथ उनके पैरंट्स का कॉन्फिडेंस बढ़ गया है. स्कूल में आकर प्रेक्टिकल की स्टडी भी आसानी से हो रही है.