दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1509, अब तक 21 की मौत - coronavirus news

यूपी में कोरोना के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है. गुरुवार को 24 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1473 पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 21 है.

number-of-corona-infected-patients-reached-in-uttar-pradesh
यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1509

By

Published : Apr 23, 2020, 12:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद/लखनऊःउत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश भर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1473 हो चुकी है, जबकि 21 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं 173 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. गुरुवार को केजीएमयू ने 890 कोरोना सैंपल की जांच की. इसमें 24 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इसमें लखनऊ से 2, आगरा से 8 और कानपुर के 14 मरीज शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश में जिलेवार मरीजों का आंकड़ा-

जिला कुल मरीज एक्टिव केस मृत्यु डिस्चार्ज हुए मरीज
आगरा 324 300 6 18
लखनऊ 170 160 1 9
गाजियाबाद 48 35 0 13
नोएडा 103 59 0 44
लखीमपुर खीरी 4 0 0 4
कानपुर नगर 81 79 1 1
पीलीभीत 2 0 0 2
मुरादाबाद 94 88 5 1
वाराणसी 19 12 1 6
शामली 26 24 0 2
जौनपुर 5 1 0 4
बागपत 15 15 0 0
मेरठ 82 62 3 17
बरेली 6 0 0 6
बुलंदशहर 22 19 1 2
बस्ती 20 19 1 0
हापुड़ 18 18 0 0
गाजीपुर 6 1 0 5
आजमगढ़ 7 4 0 3
फिरोजाबाद 65 61 1 3
हरदोई 2 0 0 2
प्रतापगढ़ 6 3 0 6
सहारनपुर 98 98 0 0
शाहजहांपुर 1 0 0 1
बांदा 3 3 0 0
महराजगंज 6 0 0 6
हाथरस 4 0 0 4
मिर्जापुर 3 3 0 0
रायबरेली 43 43 0 0
औरैया 9 9 0 0
बाराबंकी 1 0 0 1
कौशांबी 2 0 0 2
बिजनौर 28 28 0 0
सीतापुर 17 11 0 6
प्रयागराज 1 0 0 1
मथुरा 7 7 0 0
बदायूं 13 13 0 0
रामपुर 16 12 0 4
मुजफ्फरनगर 12 12 0 0
अमरोहा 23 23 0 0
भदोही 1 1 0 0
अलीगढ़ 5 4 1 0
कासगंज 3 3 0 0
इटावा 2 2 0 0
संभल 7 7 0 0
उन्नाव 1 1 0 0
कन्नौज 6 6 0 0
संतकबीर नगर 1 1 0 0
मैनपुरी 4 4 0 0
गोंडा 1 1 0 0
मऊ 1 1 0 0
एटा 3 3 0 0
सुल्तानपुर 2 2 0 0
कुल 1449 1255 21 173

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना प्रभावित देशों से 153194 यात्री प्रदेश लौट चुके हैं. इनमें से 62946 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. अब तक 14496 लोगों में कोरोना वायरस से लक्षण मिले हैं. इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के तहत 11826 लोग रखे गए हैं. अब तक 90248 लोगों ने 28 दिन के रिजर्वेशन की अवधि को पूरा कर लिया है. कोरोना वायरस के लिए प्रदेश भर में अब तक 42192 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. इनमें से 40263 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details