नई दिल्ली/गुरुग्राम:अपहरण, लूट और डकैती के मुकदमों में नामजद मोस्ट वांटेड अपराधी को पिनगवां पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए मोस्ट वांटेड अपराधी को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
पुलिस अधिकारी रतनलाल ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोस्ट वांटेड अपराधी शिकरावा रोड पर अवैध हथियार के साथ खड़ा हुआ है. अगर छापेमारी की जाए तो उसे दबोचा जा सकता है.
एसएचओ रतनलाल ने अपनी टीम के साथ छापा मारा तो तारीफ पुत्र रजाक निवासी पिनगवां को दबोच लिया गया. तलाशी के दौरान बदमाश से अवैध हथियार भी बरामद किया गया.
एसएचओ ने बताया कि मोस्ट वांटेड अपराधी पर रेवाड़ी जिले के कोसली थाना में अपहरण, लूट, डकैती इत्यादि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा भी कई मुकदमे दर्ज हैं. बीते वर्ष मार्च के महीने में ये मुकदमे दर्ज किए गए थे. इन्हीं मामलों में ये मोस्ट वांटेड अपराधी घोषित किया हुआ है.
एसएचओ रतनलाल ने कहा कि ताहिर के खिलाफ अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि रेवाड़ी पुलिस को भी पकड़े गए बदमाश के बारे में जानकारी दी जा चुकी है.