दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सैलून में चल रहा था न्यूड वीडियो कॉलिंग का धंधा, पुलिस ने किया 3 युवतियों को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के सैलून वर्ल्ड नाम के पार्लर में न्यूड कॉल करके ग्राहकों को ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने 3 युवतियों को गिरफ्तार किया है.

Ghaziabad Crime
Ghaziabad Crime

By

Published : Sep 17, 2022, 4:23 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिसने न्यूड कॉल करके ग्राहकों को फंसाने और उनको ब्लैकमेल करने के मामले में सोमवार को 3 युवतियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक आधार कार्ड, लैपटॉप और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं. मामले का मास्टरमाइंड पुरुष व 1 महिला आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी में जुटी है.

मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक सैलून वर्ल्ड नाम के पार्लर में अवैध गतिविधि चलने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने पार्लर में छापेमारी कर 3 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया. गाजियाबाद के एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि ये युवतियां स्ट्रिपचैट नाम की एक वेबसाइट के माध्यम से क्लाइंट को न्यूड कॉल करके फंसाती थीं, फिर उनको ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम ऐंठी जाती थी. स्ट्रिपचैट पर चैटिंग के दौरान युवतियां क्लाइंट से फोन नंबर हासिल कर लेती थीं. जिससे यह काला कारोबार व्हाट्सऐप पर भी शुरू हो जाता था.

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल

इनमें से दो युवतियों की उम्र 19 साल जबकि एक की उम्र 26 साल है. पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि करीब 1 साल से वे यह काम कर रही हैं. आरोपियों में आकाश नाम का एक पुरुष भी शामिल बताया गया है जो इस गैंग को चला रहा था. पुलिस को जो बैंक अकाउंट मिले हैं, उमें 13 लाख का ट्रांजैक्शन हुआ है. उनकी ब्लैकमेलिंग के शिकार एक पीड़ित ने पुलिस को मामले में शिकायत की थी. पुलिस ने उसकी पहचान को गुप्त रखा है.

ये भी पढ़ें :युवक को डंडे से पीटने वाले व्यक्ति का एक और वीडियो वायरल, गाजियाबाद पुलिस ने शुरू की तलाश

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र अलर्ट किया और संबंधित नंबर की डिटेल खंगाली गई. जिसमें पुलिस को सैलून का एड्रेस मिला और पुलिस इस न्यूड वीडियो कॉलिंग वाले सैलून तक पहुंच गई. पुलिस को पता चला है कि इस गंदे वीडियो कॉलिंग वाले सैलून के संपर्क दूसरे राज्यों से भी हैं. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details