नई दिल्ली/गाजियाबाद : बिल्डर विक्रम त्यागी के लापता होने का मामला पूरे शहर में गरमा रहा है. कांग्रेस पार्टी की छात्र शाखा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की गाजियाबाद इकाई ने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. एनएसयूआई ने कहा है कि अगर जल्द विक्रम त्यागी को नहीं ढूंढा गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा ने पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि कई दिनों से बिल्डर विक्रम त्यागी लापता हैं, जिनका आज तक पुलिस को पता नहीं लगा सकी. प्रदेश में सरकार के नाम की कोई चीज नहीं है. लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. अपराधी बेकाबू हो रहे हैं. एनएसयूआई विक्रम त्यागी की जल्द से जल्द सकुशल वापसी की मांग करती है, वरना एनएसयूआई एक बड़ा आंदोलन करने पर विवश होगी.
क्या है मामला
सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन से 26 जून को लापता हुए बिल्डर विक्रम त्यागी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. विक्रम के लापता होने के बाद उनकी गाड़ी दो दिन बाद मुजफ्फरनगर में लावारिस हालत में मिली थी. पुलिस ने दावा किया था कि जल्द विक्रम को तलाश लिया जाएगा. दिल्ली से लेकर मुजफ्फरनगर तक कई संदिग्धों से पुलिस ने पूछताछ भी की है, लेकिन अब तक विक्रम के बारे में कुछ पता नहीं चला पाया.
संजय सिंह ने भी की थी मुलाकात
बीते दिनों आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी विक्रम त्यागी के परिजनों से मुलाकात की थी. संजय सिंह ने भी कहा था कि इस दिशा में अगर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो जल्द आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर व्यापक आंदोलन छेड़ेगी.