गाजियाबाद: एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है और सेवा के कार्य किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने बेरोजगार दिवस के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने तले पकौड़े. 'पीएम मोदी करते हैं बड़े-बड़े दावे'
इस दौरान लोहियानगर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने समोसे व पकौड़े तलकर विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी बड़े-बड़े दावे जरूर करते हैं, लेकिन वर्तमान की स्थिति से अब सब वाकिफ हो चुके हैं. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और उन्हें पीएम द्वारा पकौड़े तलने की सलाह दी जा रही है. इसी को देखते हुए एनएसयूआई पकौड़े तलकर पीएम मोदी से रोजगार मांगने का काम कर रही है. केन्द्र सरकार ने युवाओं का शोषण कर दिखा दिया कि वह देश की कितनी हितैषी है.
प्रदर्शन के दौरान पर राहुल शर्मा, दीपू त्यागी, अमित शर्मा, कपिल त्यागी,दीपांशु त्यागी, अंकुश त्यागी, रोहित बसोया, संदीप, शी ओम् डगर, मनुज बसोया, ललित वाल्मीकि आदि मौजूद रहे.