नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद कांग्रेस की छात्र संघ इकाई ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष के साथ छात्रों ने एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद के मेन गेट पर चम्मच, थाली बजाकर सरकार का विरोध किया. उनका कहना है कि छात्रों को बिना परीक्षा पदोन्नत किया जाए. साथ ही उनकी फीस भी माफ की जाए. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने धरना कर रहे एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष खास बातचीत की.
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा ने कहा कि वह एमएमएच कॉलेज के गेट पर चम्मच, थाली इसलिए बजा रहे हैं, क्योंकि अभी कुछ दिन पहले राज्य सरकार के मुख्य सचिव ने निर्देश जारी किए थे कि जिन बच्चों की परीक्षाएं रह रही हैं, उनको पूरा कराया जाए. जबकि वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र और अन्य सरकारों ने बच्चों को बिना परीक्षा के प्रमोट कर दिया है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ऐसा नहीं कर रही है.