नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में 69000 प्राथमिक शिक्षक भर्ती में धांधली का खुलासा होने के बाद कांग्रेस पार्टी योगी सरकार पर लगातार हमले कर रही है. मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया एनएसयूआई (NSUI) ने शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर लोहिया नगर स्थित गांधी पार्क में मौन प्रदर्शन किया.
मौन प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने हाथों में तख्तियां ले रखी थी जिन पर लिखा था, छात्र विरोधी सरकार, बंद करो यह अत्याचार, शिक्षा मंत्री इस्तीफा दो.
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग
एनएसयूआई के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष राहुल शर्मा ने बताया कि 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले में उजागर हुए भ्रष्टाचार और पूरे प्रकरण में उत्तर प्रदेश सरकार की विफलता व भाजपा नेताओं की संलिप्तता सामने आ रही है.