दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: रोमांचक होता 'फुनरवा' चुनाव, एनपी सिंह पैनल का घोषणा पत्र जारी - rwa

फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन चुनाव में सरगर्मी तेज़ हो गई है. 'अपने उम्मीदवार को जानो' कार्यक्रम का आयोजन एनपी सिंह पैनल की तरफ से किया गया है.

know your candidate event, etv bharat

By

Published : Jul 14, 2019, 6:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने 'अपने उम्मीदवार को जानो' कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमे पैनल एक में अध्यक्ष पद के लिए सुरेश तिवारी और महासचिव पद के लिए केके जैन चुनावी रण में हैं. कार्यक्रम में एनपी सिंह पैनल ने अपना घोषण पत्र भी जारी किया है.

नोएडा में रोमांचक होता 'फुनरवा' चुनाव

एनपी सिंह पैनल का 'घोषणा पत्र'
एनपी सिंह पैनल ने नोएडा शहर में फ्री होल्ड, डोर-टू-डोर कूड़े का निस्तारण, सड़कों पर जंगली कुत्तों का भय, जल समस्या, बिजली समस्या, ट्रैफिक जाम की समस्या समेत कई अहम मुद्दों को घोषणा पत्र में रखा है.

अध्यक्ष पद के दावेदार सुरेश तिवारी ने बताया कि शहर के रुके हुए कार्यों को गति देने का काम उनकी पैनल द्वरा किया जाएगा.

ट्रैफिक और सीवेज की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मीटिंग कर समाधान करेंगे. उन्होंने बताया कि नोएडा को फ्री होल्ड करना और नोएडा अथॉरिटी कि बोर्ड बैठक में जनता के प्रतिनिधि के तौर पर फुनरवा के सदस्यों का होना उनका मुख्य उद्देश्य है. महासचिव पद के उम्मीदवार केके जैन ने बताया कि वो ड्रेनेज, पानी की समस्या को दूर करेंगे.

योगेश शर्मा पैनल के अध्यक्ष पद के दावेदार योगेंद्र शर्मा को 1 दिन पहले जीत का आशीर्वाद देने वाले सुखदेव शर्मा ने नामांकन भर कर सबको चौंका दिया है. इस बार मैदान में अध्यक्ष पद की दावेदारी पर है सुरेश तिवारी, योगेंद्र शर्मा और सुखदेव शर्मा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details