दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद : हॉस्पिटल में लगाया नोटिस, 'पुलिस वाले अस्पताल में ना आएं' - गाजियाबाद राजनगर हर्ष ईएनटी अस्पताल

हर्ष अस्पताल के अध्यक्ष कहना था कि उनके अस्पताल द्वारा सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों का निशुल्क इलाज किया जाता है अगर इसके बावजूद भी पुलिस हमारी सहायता नहीं करेगी तो हम पर प्रशासन या पुलिस इलाज कराने का दबाव नहीं बना सकती.

Notice placed at the ghaziabad harsh ent hospital gate policemen do not come to the hospital
गाजियाबाद : अस्पताल ने लगाया नोटिस, 'पुलिस वाले अस्पताल में ना आएं'

By

Published : May 3, 2020, 11:38 PM IST

Updated : May 4, 2020, 11:52 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक निजी अस्पताल ने अपने मुख्य द्वार पर नोटिस लगाया है. इस नोटिस में साफ लिखा है कि अस्पताल में पुलिस वाले ना आएं.

हॉस्पिटल में लगाया नोटिस

क्या है मामला

मामला गाजियाबाद के राजनगर स्थित हर्ष ईएनटी अस्पताल का है. अस्पताल के मुख्य द्वार पर एक नोटिस चस्पां किया गया है. नोटिस पर लिखा है सभी उत्तर प्रदेश पुलिस वालों को सूचित किया जाता है कि कृप्या हर्ष ईएनटी अस्पताल में ना आएं. हमारे स्टाफ को राज नगर सेक्टर-9 की चौकी ने प्रताड़ित किया है.

क्या कह रहे अध्यक्ष

पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत ने अस्पताल के अध्यक्ष डॉक्टर बीपीएस त्यागी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सेक्टर-9 चौकी पर अस्पताल के एक कर्मचारी के साथ पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता की गई है, जबकि कर्मचारी के पास अस्पताल का परिचय पत्र और वाहन के तमाम कागज मौजूद थे.

Last Updated : May 4, 2020, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details