नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. इसी को लेकर 1 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में आए नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन और शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा जनपद में चल रहे कोरोनावायरस संक्रमण सर्विलेंस कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
गाजियाबाद में नोडल अधिकारियों की बैठक
जनपद गाजियाबाद में आए नोडल अधिकारी की ओर से समस्त अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर कोरोना संक्रमण की लड़ाई में सक्रिय होने के निर्देश दिए गए. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु समस्त सुविधाएं और अस्पतालों में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी गई है.
समीक्षा में नोडल अधिकारियों ने पाया कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं मानकों के अनुरूप समस्त जनपद वासियों को मुहैया कराई जा रही हैं. जिससे कोविड-19 महामारी को रोका जा सके. उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरुकता और संक्रमित व्यक्ति का तत्परता के साथ इलाज संभव कराया जाए.
2 जुलाई से घर-घर होगा सत्यापन
नोडल अधिकारी ने समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में अधिकारियों के नेतृत्व में प्रशासन, स्वास्थ विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों की ओर से व्यापक स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति अधिक मात्रा में मिल रहे हैं.
ऐसी स्थिति में सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने के लिए और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के अनुपालन में 2 जुलाई यानि आज से जनपद में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से घर-घर जाकर सत्यापन करने का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा.
इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से 2661 टीम गठित कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सभी टीम अपना बचाओ सुनिश्चित करते हुए कार्य को सुनिश्चित करें. ताकि सभी जनपद वासी कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें.
सभी विभाग आपसी तालमेल बनाकर करें काम
दोनों नोडल अधिकारियों की ओर से प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए इलेक्शन और प्लस पोलियो के मूड में सभी अधिकारियों को कार्य करना होगा और सभी अधिकारियों की ओर से स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सपोर्ट करना होगा. ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके.
बैठक में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी
इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने नोडल अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन, स्वास्थ विभाग और पुलिस विभाग की ओर से कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने से के उद्देश्य से संयुक्त रूप से बड़े स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
दोनों अधिकारियों की ओर से जो मार्ग निर्देशन दिए गए हैं. उनका अक्षर से पालन सुनिश्चित करते हुए आगे भी पूर्ण क्षमता के साथ सभी अधिकारी काम करेंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक में आईजी पुलिस मेरठ प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा, नगर आयुक्त दिनेश चंद्र और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.