नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में कोरोना को लेकर प्रशासन काफी सतर्क हो गई है. इसी बीच गाजियाबाद के नोडल ऑफिसर सुधीर कुमार गर्ग ने नगर निगम की सामुदायिक रसोई का जायजा लिया.
नोडल ऑफिसर सुधीर कुमार गर्ग ने लिया रसोई का जायजा यहां पर उन्होंने रसोई की साफ-सफाई को लेकर कुछ दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सराहना की है कि जिला प्रशासन की मदद से खाना बनाने और गरीबों तक पहुंचाने की व्यवस्था काफी सुचारू रूप से चल रही है. उन्होंने सब्जी मंडी का भी जायजा लेते हुए कहा कि अभी मंडी में साफ-सफाई को लेकर सुधार की जरूरत है.
व्यवस्था देखने के लिए ऑफिसर की नियुक्त
नोडल ऑफिसर सुधीर कुमार गर्ग को शासन की तरफ से व्यवस्थाएं देखने के लिए नियुक्त किया गया है. यही वजह है कि वह महासंकट के दौरान तमाम जगहों का जायजा लेकर इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई कमी तो नहीं रह गई है. जो कमियां उन्हें दिखाई दे रही हैं, उस पर वह दिशानिर्देश देकर उन्हें ठीक करा रहे हैं.
कोई ना सोए भूखा
प्रशासन की कोशिश है कि जिले में कोई भी भूखा ना सोए. खुद डीएम अजय शंकर पांडेय व्यवस्था को देख रहे हैं. इसके अलावा नगर निगम के अधिकारी व्यवस्थाओं को संचालित करने में लगे हुए हैं. इसके अलावा आश्रय स्थलों में भी रहने वाले प्रवासी मजदूरों की चिंता है. इसलिए नोडल ऑफिसर को जिम्मेदारी दी गई है कि वह सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवा कर उसकी रिपोर्ट शासन को भेजें. कल अधिकारियों से नोडल ऑफिसर ने मीटिंग की थी. जिसके बाद कई नई बातें सामने आई थी.