नई दिल्ली/गाजियाबाद:नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने गाजियाबाद का दौरा कर कई स्थानों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रथम चरण में 750 लाख रुपये की लागत से तैयार की जा रही नाले की परियोजना को वार्ड संख्या 59 नवयुग मार्केट में पहुंचकर निरीक्षण किया. नोडल अधिकारी द्वारा इसी वार्ड में अंबेडकर पार्क में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया जहां पर उन्होंने बायो कंपोस्ट व्यवस्था और सार्वजनिक सुलभ शौचालय का स्थल निरीक्षण किया.
नोडल अधिकारी ने गाजियाबाद का किया दौरा, ग्रामीण क्षेत्र में विकास का लिया जायजा - Ghaziabad news
नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने गाजियाबाद का दौरा किया. उन्होंने प्रथम चरण में 750 लाख रुपये की लागत से तैयार की जा रही नाले की परियोजना को वार्ड संख्या 59 नवयुग मार्केट में पहुंचकर निरीक्षण किया. नोडल अधिकारी भ्रमण के दौरान रजापुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम नगला फिरोज मोहन में पहुंचे, जहां पर उन्होंने ग्रामीणों से वार्तालाप करते हुए सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के मिल रहे लाभ के संबंध में गहनता के साथ जानकारी प्राप्त की.
नोडल अधिकारी ने गाजियाबाद का किया दौरा
ग्रामीणों से समस्याओं को लेकर की बात
नोडल अधिकारी भ्रमण के दौरान रजापुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम नगला फिरोज मोहन में पहुंचे, जहां पर उन्होंने ग्रामीणों से वार्तालाप करते हुए सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के मिल रहे लाभ के संबंध में गहनता के साथ जानकारी प्राप्त की. यहां पर उन्होंने संपर्क मार्ग की मरम्मत का कार्य लंबित पाया, जिसके संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा फरवरी माह में यह कार्य पूर्ण करने के संबंध में अवगत कराया गया.