दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोडल अधिकारी ने गाजियाबाद का किया दौरा, ग्रामीण क्षेत्र में विकास का लिया जायजा - Ghaziabad news

नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने गाजियाबाद का दौरा किया. उन्होंने प्रथम चरण में 750 लाख रुपये की लागत से तैयार की जा रही नाले की परियोजना को वार्ड संख्या 59 नवयुग मार्केट में पहुंचकर निरीक्षण किया. नोडल अधिकारी भ्रमण के दौरान रजापुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम नगला फिरोज मोहन में पहुंचे, जहां पर उन्होंने ग्रामीणों से वार्तालाप करते हुए सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के मिल रहे लाभ के संबंध में गहनता के साथ जानकारी प्राप्त की.

Nodal officer Narendra Bhushan visited Ghaziabad
नोडल अधिकारी ने गाजियाबाद का किया दौरा

By

Published : Jan 16, 2020, 8:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने गाजियाबाद का दौरा कर कई स्थानों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रथम चरण में 750 लाख रुपये की लागत से तैयार की जा रही नाले की परियोजना को वार्ड संख्या 59 नवयुग मार्केट में पहुंचकर निरीक्षण किया. नोडल अधिकारी द्वारा इसी वार्ड में अंबेडकर पार्क में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया जहां पर उन्होंने बायो कंपोस्ट व्यवस्था और सार्वजनिक सुलभ शौचालय का स्थल निरीक्षण किया.

नोडल अधिकारी ने गाजियाबाद का किया दौरा
निरीक्षण करने के उपरांत नोडल अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे, जहां पर उन्होंने शासकीय रिकॉर्ड के रखरखाव में सफाई के लिए विशेष निर्देश दिए. नोडल अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि बच्चों को मिलने वाला मिड डे मील पूर्ण मानक और गुणवत्ता के साथ प्राप्त हो. इसके लिए निरंतर रूप से जांच की जाए. नोडल अधिकारी श्रम विभाग के कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने शासकीय रिकॉर्ड व्यवस्थित न होने और सफाई के साथ रिकॉर्ड रखे जाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण

ग्रामीणों से समस्याओं को लेकर की बात
नोडल अधिकारी भ्रमण के दौरान रजापुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम नगला फिरोज मोहन में पहुंचे, जहां पर उन्होंने ग्रामीणों से वार्तालाप करते हुए सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के मिल रहे लाभ के संबंध में गहनता के साथ जानकारी प्राप्त की. यहां पर उन्होंने संपर्क मार्ग की मरम्मत का कार्य लंबित पाया, जिसके संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा फरवरी माह में यह कार्य पूर्ण करने के संबंध में अवगत कराया गया.

नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने गाजियाबाद का दौरा किया
ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के संबंध में भी नोडल अधिकारी के द्वारा जांच पड़ताल की गई. ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा में दक्ष बनाने की कार्यवाही करने के लिए कंप्यूटर सेंटर खोले जाने की अपेक्षा की. वहीं दूसरी ओर गौशाला भी बनाए जाने के संबंध में ग्रामीणों ने नोडल अधिकारी को अवगत कराया. दोनों समस्याओं के संबंध में ग्रामीणों को उन्होंने आश्वस्त किया.
नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण

ABOUT THE AUTHOR

...view details