दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सीनियर अधिकारियों की हुई बैठक, लिया गया बड़ा फैसला! - रोड सेफ्टी

गाजियाबाद के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में नोडल अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने अधिकारियों से कहा कि जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए.

etv bharat

By

Published : Oct 24, 2019, 9:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद में शासन से नामित नोडल अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक विनोद कुमार सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में प्रवर्तन कार्यों में पुलिस सहयोग और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए आपसी विभागीय तालमेल पर विशेष बल दिया गया.

नोडल अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक

इस बैठक में DM अजय शंकर पांडेय, SSP सुधीर कुमार सिंह, GDA की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा, नगर आयुक्त दिनेश चंद्र और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें.

नोडल अधिकारी ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश

गाजियाबाद के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में नोडल अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने अधिकारियों से कहा कि जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए और अधिक दृढ़ता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि NCR का हिस्सा होने के चलते यातायात की दृष्टि से गाजियाबाद अति संवेदनशील जनपद है.

यातायात को सुदृढ़-सुगम बनाने पर की चर्चा

गाजियाबाद की यातायात को और अधिक सुदृढ़ और सुगम बनाने के लिए जो सभी स्टेकहोल्डर्स अधिकारी और एजेंसी हैं. उन्हें आपस में संयुक्त रूप से प्लान तैयार करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि गाजियाबाद की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाया जा सके.

उन्होंने इस अवसर पर यातायात को सुगम बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों के आपसी तालमेल पर विशेष बल दिया और कहा कि मात्र ट्रैफिक पुलिस या ट्रैफिक विभाग यातायात को सुगम बनाने में पूर्ण नहीं है.

अतः जो अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी हैं उनको भी आपस में सहयोग करते हुए आगे आकर मिलजुल कर एक साथ कार्रवाई करनी होगी.

निरंतर की जा रही बैठक

इस बैठक में DM अजय शंकर पांडेय ने कहा कि रोड सेफ्टी और यातायात को सुगम बनाने के लिए निरंतर बैठक आयोजित की जा रही हैं. जिसमें यातायात को और अधिक सुदृढ़ बनाने का काम सरकार की मंशा के अनुरूप की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details